Badri Art: क्या है बिदरी कला, जो हैदराबाद के पर्यटकों को खींच रही है अपनी तरफ!
Mar 10, 2023, 06:32 AM IST
What is Bidri art: डिजिटल इंडिया की वजह से टेक्नोलॉजी एडॉप्शन में भारत की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, अपना देश बड़ी तेजी से डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है, देश के कोने कोने में लोगों को डिजिटल क्रांति का लाभ पहुंचाने का काम हो रहा है.इस सबके बीच भारत अपने अतीत को भी हमेशा से आगे लेकर चलता रहा है, पूरी दुनिया में भारत के हस्तशिल्प की कला को सराहा जाता है, इसी कड़ी में एक नाम सबके सामने आता है वह है हैदराबाद का, हैदराबाद में बिदरी कला पर्यटकों को हमेशा से अपनी ओर आकर्षित करती रही है.