Bipolar Disorder: बायपोलर डिसऑर्डर क्या होता है, और ये डिप्रेशन से किस तरह अलग है?
What is Bipolar Disorder: बायपोलर डिसऑर्डर डिप्रेशन नहीं है. ये एक अलग मानसिक बिमारी है. इसमें दो पोल्स होते हैं. पहला मेनिया और दूसरा डिप्रेशन. जो मेनिया का पोल है उसमें आदमी तेजी में आ जाता है. मतलब बड़े-बड़े विचार आना, जरूरत से ज्यादा बोलना, जरूरत से ज्यादा एनर्जी आ जाना, और ज्यादा गुस्सा आना. ये लक्षण अगर सात दिन तक रहते हैं, तो इसे मेनिया कहते हैं. इसी का दूसरा पोल है डिप्रेशन, जिसमें मरीज को उदासी के लक्षण दिखते हैं.