Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर का पहला स्वदेशी वैक्सीन लॉन्च, क्या है इसका नाम?

मो0 अल्ताफ अली Fri, 02 Sep 2022-4:28 pm,

India's first vaccine against Cervical Cancer: आज के वक्त में भारत की महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के मामले काफी देखे जा रहे हैं. और भारत में सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे कॉमन कैंसर है. लेकिन अब भारत को सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ पहली स्वदेशी वैक्सीन मिल गई है.इसका नाम qHPV यानी क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन है.इसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी ने मिलकर बनाया है.केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और SII के प्रमुख अदार पूनावाला ने यह वैक्सीन लॉन्च करदी है. पूनावाला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वैक्सीन की कीमत को लेकर भारत सरकार से चर्चा की जा रही है.हालांकि, यह टीका सस्ता होगा और इसकी कीमत 200 से 400 रुपए के बीच होगी. फिलहाल वैक्सीन की रिसर्च और डेवलपमेंट से जुड़ा सारा काम हो गया है और अब इसे मार्केट में उतारने की तैयारी जारी है. सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में सर्विक्स के सेल्स (कोशिकाओं) को इफेक्‍ट करता है. सर्विक्स यूट्रस के निचले भाग का हिस्सा है, यह वजाइना से ही जुड़ा होता है. कैंसर इस हिस्‍से के सेल्स को इफेक्‍ट करता है. सर्वाइकल कैंसर के ज्‍यादातर मामले ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के अलग-अलग तरह की स्ट्रेन्स की वजह से होते हैं. HPV एक आम यौन रोग है, जो जननांग में मस्‍से के रूप में दिखता है. फिर धीरे-धीरे यह सर्वाइकल सेल्स को कैंसर सेल्स में बदल देता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के मुताबिक भारत में सर्वाइकल कैंसर के 1.23 लाख मामले हर साल आते हैं..इसमें करीब 67,000 महिलाओं की जान चली जाती है.. यह कैंसर देश में महिलाओं को होने वाला दूसरा सबसे सामान्य कैंसर है..

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link