Video: क्या होता है `डिजिटल रेप`, इस अपराध की सजा कितनी है? जानिए इस वीडियो में
What is Digital Rape: दोस्तों अब तक आपने रेप या बालात्कार शब्द सुना होगा. लेकिन इन दिनों डिजिटल रेप सुर्खियों में है. पहली बार सुनने में लगता है कि डिजिटल रेप फोन या इंटरनेट के जरिए किए गए छेड़छाड़ का मामला हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है, यह मामला थोड़ा अलग है. आज हम इसी के बारे में बात करेंगे. उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने हाल ही में एक आर्टिस्ट को 'डिजिटल रेप' के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़िता की उम्र 17 साल है जबकि अर्टिस्ट की उम्र 81 साल है. बताया जाता है कि आर्टिस्ट पिछले 7 सालों से लड़की के साथ डिजिटल रेप कर रहा था.