Dooring: जानें क्या है Dooring, जिससे होती है हजारों रोड़ एक्सीडेंट!

Fri, 14 Oct 2022-6:33 pm,

Auto Gyan With Altaf: न्यूज पेपर औऱ टीवी पर आए दिन रोड़ एक्सीडेट की खबरें सामने आती रहती है. जिसको लेकर सरकार और रोड सेफ्टी अथॉरिटी भी समय समय पर लोगों को अवेयर करती रहती है लेकिन एक ऐसा सड़क हादसा जिसे लोग हमेशा नजर अंदाज करते हैं और उसका नाम है dooring.अब आप सोच रहे होंगे कि यह dooring क्या है, दरअसल जब आप बिना पीछे देखे अपनी कार का दरवाजा खोलते हैं.औऱ पीछे से आ रही सवारी पर आपकी नजर नहीं जाती और वह भी.खूद को कंट्रोल नहीं कर पाता तो ऐसे में एक खरतनाक एक्सीडेंट हो जाती है.ऐसे में कर्नाटक रोड सेफ्टी अथॉरिटी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें dooring वाले एक्सीड़ेट को दिखाया गया है इस वीडियो को शेयर करते हुए कर्नाटक रोड सेफ्टी अथॉरिटी ने लिखा कि सार्वजनिक सड़कों पर अपनी कार का दरवाजा खोलने से पहले, इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए पीछे से आने वाले वाहनों के लिए साइड या रियर व्यू मिरर में जांच कर लें.इसके अलावा अगर बात International Rules की करें तो उसमें भी बताया जाता है कि जब भी आप अपने कार के दरवाजे को खोलो तो हमेशा उल्टे हाथ का इस्तेमाल करों मतलब अगर आप दरवाजे के राइट हैंड साइड बैठे हो तो लेफ्ट हैड़ का इस्तेमाल करों और अगर लेफ्ट हैड़ साइड़ बैठे हो तो राइड हैड़ साइड का इस्तेमाल करों इससे आप दरवाजों को आराम से खोलोगें, और जब आप उल्टे हाथ का इस्तेमाल करते हो तो आपको मुड़ना भी पड़ता है जिससे पीछे आ रही गाड़ी पर आपकी नजर जाएगी और आप अपने कार के दरवाजे को उसी हिसाब से खोलोगे. तो इस तरह छोटी छोटी चीजों को अपनाकर आप एक बड़े रोड़ एक्सीडे़ट से बच सकते हैं.आपको बता दें कि कार के दरवाजे को इस तरह से खोलने को The Dutch Reach नाम दिया गया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link