क्या है FAME स्कीम, जिसके बंद होने से महंगी हो जाएंगी `Electric Vehicles?
What is Fame Scheme: अगर आप भी हाल-फिलहाल में Electric Vehicle खरीदने की सोच रहे हैं. तो इस काम में बिल्कुल भी देरी ना करें, और 31 मार्च से पहले तक अपनी गाड़ी खरीद लें. क्योंकि 31 मार्च के बाद Electric Vehicle की कीमतों में काफी इजाफा होने वाला है. इस तारीख के बाद FAME-II स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी पर सरकार रोक लगाने जा रही है. इसलिए 31 मार्च के बाद बिकने वाली किसी भी Electric Vehicle पर FAME-II स्कीम वाली सब्सिडी लागू नहीं होगी. इसका मतलब साफ है कि अगर आप इस महीने के बाद गाड़ी खरीदते हैं तो आपको गाड़ियां महंगी कीमतों पर मिलेंगी.