Halal Products: सिर्फ मीट ही तक सीमित नहीं है हलाल मार्क, हिंदू कारोबारियों को इससे क्या है नुकसान, डिटेल में जानें!
Halal Products Ban in UP: योगी सरकार ने हलाल प्रोडक्ट्स को U.P में बैन कर दिया है. इसको लेकर पूरे भारत में एक नए मुद्दे ने जन्म ले लिया है. इस विडियों में जानिए क्या होता है हलाल सर्टिफिकेट, कितनी बड़ी है इसकी मार्केट और भारत में इससे हिंदू कारोबारियों को क्या नुकसान है? इसके अलावा वीडियो में जानिए मुसलमान मीट के अलावा डेली यूज प्रोडक्ट्स में क्यों देखते हैं हलाल मार्क, भारत में हलाल सर्टिफिकेट कौन जारी कर रहा है? जानें पूरी जानकारी इस वीडियो में