Halloween Festival: क्या है हैलोवीन फेस्टिवल? जो बनी 150 लोगों की मौत की वजह?
Seol Stampede Halloween Festival: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से एक बेहद दिल दहला देनी वाली खबर सामने आ रही है, जहां कल रात हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे 2 हजार से ज्यादा लोग लापता हो गए वहीं 150 लोगों की मौत की भी खबर सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक ज्यादा संख्या में लोग मौजूद होने की वजह से यह घटना हुई. इस फेस्टिवल में ज्यादातर लोग कम उम्र के थे और सभी ने अजीबो गरीब तरह का मेकअप किया हुआ था, जिससे उन्हें पहचानने में भी दिक्कत हो रही थी. इस घटना की खबर सामने आने के बाद ज्यादातर लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों लोग इस तरह के डरावने मेकअप करके इस फेस्टिवल में आते हैं और यह फेस्टिवल क्या है.. दरअसल हर साल अक्टूबर की आखिरी तारीख यानि 31 अक्टूबर को हैलोवीन फेस्टीवल मनाया जाता है. ऐसे देखा जाए तो हैलोवीन का मतलब ही होता है आत्माओं का दिन इसलिए लोग उसी तरह के वेश भूषा में दिखाई देते हैं और इस तरह से अजीबो गरीब मेकअप करके इस फेस्टीवल में आते हैं. इस फेस्टीवल का आयोजन हजारों सालों से हो रहा है और अब धीरे धीरे इस फेस्टीवल का क्रेज अपने देश में भी देखने को मिल रहा है. इस फेस्टीवल को पश्चिमी देशों में बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है पश्चिमी देशों के लोग अपने पूर्वजों की आत्मा को शांति पहुंचाने के लिए इस फेस्टीवल को मनाते हैं... इस मौके पर लोग अलग अलग तरह के कास्ट्यूम पहननते हैं और खुद भी भूतों, पिशाच, शैतान, कंकाल जैसे वेश भूषा में ढल जाते हैं. इस फेस्टीवल का सबसे स्पेशल चीज होता है. इसका कॉस्ट्यूम, इस फेस्टीवल में लोग भूतों के जैसे कॉस्ट्यूम पहनकर एक दूसरे के घर जाते हैं और गिफ्ट देते हैं. इसको लेकर कई शहरों में बड़े-बड़े आयोजन भी होती हैं.