Hate Speech: क्या होता है हेट स्पीच? मौसम से क्या है इसका कनेक्शन!

मो0 अल्ताफ अली Mon, 12 Sep 2022-12:20 pm,

What is a Heat Wave: क्या कभी आपने सोचा है कि आपका दिमाग औऱ आपका बिहेवियर मौसम के हिसाब से काम करता है, जब मौसम ज्यादा ठंडा हो या फिर ज्यादा गर्म हो तब आपको ज्यादा गुस्सा आता है. अमुमन आपने देखा होगा कि जब तापमान 12 से 20 डिग्री सेल्सियस पर होता है तो आपका मुड सबसे अच्छा रहता है, और आपको गुस्सा भी कम आता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में जब (Heat Wave) आया था. तब ऑनलाइन हेट स्पीच (Hate Speech) या हेट टेक्सेस (Hate texts) के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए थे. द लैंसेट प्लेनेटरी हेल्थ की 6 साल की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. कि उन 6 सालों में 400 करोड़ ट्वीट्स में करीब 8 करोड़ ट्वीट्स हेट स्पीच के थे. यानि कुल ट्वीट्स का 2 फीसद. जांच में आगे यह भी पता चला कि जब वह ट्वीट्स किए गए. वह कहां से किए गए, और उस वक्त वहां का तापमान कितना था. जहां का तापमान 20 से 28 डिग्री सेल्सियस था. वहां हेट स्पीच ट्वीट थोड़े ज्यादा हुए, वहीं ज्यादा का तापमान बहुत कम था वहां भी हेट स्पीच ट्वीट के मामले ज्यादा देखें गए. अब आप सोचोगे कि शोधकर्ताओं ने किस आधार पर कहा कि वह ट्वीट हेट स्पीच के तहत आते थे. तो आपको बता दें कि हेट स्पीच के लिए शोधकर्ताओं ने United Nation की परिभाषा को आधार माना है, जैसे कि किसी भी व्यक्ति या समूह पर उसके धर्म, जाति, नस्ल, कलर, और लिंग पर किसी भी तरह की अभद्र या अपमानजनक टिप्पणी हेट स्पीच की श्रेणी में आती है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link