Irritable Man Syndrome: क्या होता है इरिटेबल मेल सिंड्रोम,जानें इस वीडियो में!
Oct 13, 2023, 08:50 AM IST
What is Irritable Man Syndrome: इरिटेबल मेल सिंड्रोम का बॉयलॉजिकल बेसिक ये है कि जब मर्दों में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोंन की कमी हो जाती है तो इस हालत में इरिटेबल मेल सिंड्रोम हो सकती है. लेकिन कभी-कभी मर्दों को मानसिक बिमारी भी इस फार्म में आ सकती है. इसके लक्षणों में छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना, इरिटेबलिटी होना, थोड़ा गुस्सा होना, नींद नहीं आना, भूख नहीं लगना, लोगों से बात करने का मन नहीं करना, और मन उदास रहना.