Itikaf: क्यों रमजान के आखिरी असरे में मुसलमान बैठते हैं एतिकाफ़ में?
What is Itikaf: रमजान का पाक महीना अपने आखिरी असरे में है. वैसे तो रमजान का पूरा महीना इबादत का होता है, लेकिन महीने के आखिरी दिनों में कोई भी अल्लाह की रहमत से महरूम नहीं होना चाहता है. इस असरे का सबसे बेहतरीन अमल एतिकाफ़ है. उलेमाओं का कहना है कि एतिकाफ़ में बैठने वाले को दो हज और एक उमरे का सवाब मिलता है. पुंछ की दावते इस्लामी की तरफ से पुंछ मरकज में फैजाने आला हजरत मस्जिद में एतकाफ शुरू किया गया है इस मौका पर पुंछ के अलग-अलग जगहों से तकरीबन 30 लोग इस एतकाफ में बैठे हैं और ईद का चाँद दिखने तक ये सभी मस्जिद के अन्दर ही रहेंगे.