Sidhu Moosewala: क्या है IVF तकनीक, जिसने बनाया सिंगर मूसेवाला की मां को एक बार फिर से मां!

मो0 अल्ताफ अली Feb 27, 2024, 22:45 PM IST

Sidhu Moosewala Mother Pregant: 29 मई 2022 का दिन बलकौर सिंह और चरणकौर सिंह के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. जब उनके इकलौते बेटे और मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपने इकलौते बेटे की मौत से दोनों बुजुर्ग कपल टूट गए थे. क्योंकि अब उनका इस दुनिया में अपना कहने वाला कोई नहीं था. लेकिन शायद ऊपरवाले को उनका ये दुख देखा नहीं गया और उनकी झोली एक बार फिर खुशियों से भर दी, जी हां सिद्धू मूसेवाला की मां 58 साल की उम्र में एक बार फिर से मां बनने वाली है. इस खबर से सिद्धू मूसेवाला के परिवार में काफी खुशी का माहौल है. चरणकौर सिंह IVF तकनीक की मदद से मां बनी हैं और वह मार्च में अपने बच्चे को जन्म देंगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link