Ramadan: क्या है जुमेतुल विदा? क्या आखिरी जुमा का मतलब रमजान का खत्म होना है?
Apr 21, 2023, 18:14 PM IST
Ramadan Mubarak: आज जुमेतुल विदा है, माहे रमजान के आखिरी जुमा को जुमेतुल विदा कहा जाता है. इसके साथ ही रमजान के खत्म होने के दिन करीब हो जाते हैं. हालांकि ये जरूरी नहीं है कि जुमे के साथ ही रमजान का महीना खत्म हो जाता है. बल्कि ऐसा भी होता है कि जुमे के बाद भी रमजान के कुछ अयाम बचे रहते हैं. देखें रिपोर्ट