Mankading: क्या है मांकडिंग जो बना है क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय?
शाहबाज़ अहमद Sun, 25 Sep 2022-11:35 pm,
What is Mankading rule: भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच लॉर्ड्स में तीसरे वनडे क्रिकेट मैच ने एक विवाद खड़ा कर दिया है. मैच के दौरान दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बल्लेबाज़, चार्ली डीन को मांकडिंग के जरिए रन आउट किया, तो क्रिकेट जगत में एक बार फिर इस पर बहस शुरू हो गई है. कोई इसे खेल भावना के खिलाफ बता रहा है. तो कोई आईसीसी के नियमों का हवाला देकर इसे सही करार दे रहा है, लेकिन इस बारे में क्या कहता है आईसीसी का नियम आईये जानते हैं. हाल ही में आईसीसी ने प्लेइंग कंडीशन के नियमों में बदलाव किया है. आईसीसी के नियम 41.16.1 के मुताबिक, अगर गेंदबाज की ओर से, गेंद को छोड़ने से पहले, कोई नॉन-स्ट्राइकर क्रीज़ से बाहर होता है तो गेंदबाज़ को, उस बल्लेबाज़ को रनआउट करने का पूरा अधिकार है, और इसके लिए गैर-स्ट्राइकर ही रन आउट होने के लिए ज़िम्मेदार होगा. हालांकि, इसे पहले ग़लत तरीकों में गिना जाता था. मगर MCC ने नियमों में बदलाव करते हुए, इसे लीगल करार दिया. आपको यहां ये भी जानना चाहिए, कि आखिर इसे मांकडिंग क्यों कहा जाता है. दरअसल इसकी शुरुआत 1947- 48 में भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान हुई थी. जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के गेंदबाज वीनू मांकड़ ने, दूसरे टेस्ट में बिल ब्राउन को इसी तरीके से आउट किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे मांडकिंग का नाम दिया था. आईसीसी का नियम लागू होने से पहले आर. अश्विन ने आईपीएल में ये तरीका अपनाते हुए, 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर को इस तरह से आउट किया था...