Elvish Yadav: क्या है NDPS Act जो बिगाड़ेगा एल्विश यादव का सिस्टम!
मो0 अल्ताफ अली Wed, 20 Mar 2024-8:05 pm,
Elvish Yadav NDPS Act: पिछले साल 3 नवंबर के दिन बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा था. इस मामले में एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था. उस वक्त एल्विश और उनके साथियों के पास से करीब 20 मिलीलीटर सांप का जहर, पांच कोबरा, एक अजगर, 2 दो सिर वाले सांप और एक रैट स्नेक मिला था. इस मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी थी. इस सिलसिले में कल पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था, पूछताछ के दौरान कुछ ऐसे चीजें सामने आईं, जिसके बाद एल्विश ने जहर सप्लाई करने वाली बात कबूल कर ली है. इसके बाद एल्विश को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है..लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे देश में सांपों का व्यापार करना या उसका जहर निकालकर बेचना एक संगीन जुर्म है. और इसके लिए आपको 7 साल तक की सजा हो सकती है. लेकिन एल्विश पर NDPS की धाराएं भी लगाई गई है. जिसके तहत अगर मामला सही साबित होता है. तो एल्विश को 20 सालों की भी सजा हो सकती है.