लगभग हर 3 में से 1 महिला को होती है ये दिक्कत, नजरअंदाज करने से हो सकती है ओवरी में रसौली
Wed, 18 Jan 2023-8:49 pm,
What is PCOD: महिलाओं और कम उम्र की लड़कियों को होने वाली कॉमन समस्याओं में से एक समस्या है पीसीओडी, जिसे हम पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज भी बोलते हैं. पीसीओडी हार्मोन डीसबैलेंस के कारण होती है. ये परेशानी होने से महिलाओं के शरीर में पुरुष हार्मोन यानी एण्ड्रोजन का लेवल बढ़ जाता है और ओवरी में सिस्ट बनने लगते हैं, जिससे महिलाओं में कई समस्याएं होने लगती हैं, जैसे कि पीरियड्स का वक्त पर ना आना, चहरे पर मुहासे और बाल आना, पेट में दर्द होना और वजन बढ़ना. आज के इस विषय के लिए हमने GYNECOLOGIST DR. SHWETA SINGH से बात की है. उन्होने हमें PCOD से संबंधित जानकारी दी है. देखें