World Mental Health Day: क्या होता है PCOD/PCOS की बिमारी, जानें डॉक्टर्स की राय!
Oct 13, 2023, 08:58 AM IST
What is PCOD/PCOS: PCOD/PCOS भी एक तरह की स्ट्रेस से जुड़ी बिमारी है. वह शरीर की बिमारी स्ट्रेस का रूप ले लेती है. पीरियड में दिक्कत करना, शरीर का मोटापा बढ़ना, हार्मोनल परेशानी का बढ़ना, इसमें आमतौर पर डिप्रेशन और एंजाइगटी जैसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. देखें वीडियो