World Mental Health Day: क्या है Post-Traumatic Stress Disorder, जानें पूरी डिटेल!
Oct 13, 2023, 08:52 AM IST
World Mental Health Day 2023: Post-Traumatic Stress Disorder ये एक प्रकार का एंग्जायटी डिसऑर्डर है. अगर आप बहुत गहरे ट्रामा से निकले हैं, जैसे की दुर्घटना हो जाना, या किसी प्रकार का आप पर हमला होना, या किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के शिकार होने पर आपको काफी नुकसान हुआ हो. उसके बाद आपको कुछ महीनों तक आपको पीछे की बातें याद आना, रात को उसके सपने आना, और वह बातें डराती है, जिससे आपकी नींद और भूख दोनों खत्म हो जाती है. देखें वीडियो