क्या है QR Code और किसने किया इसका आविष्कार? जिसने बदल दी लोगों की जिंदगी

Wed, 27 Jul 2022-3:07 pm,

What is QR Code and who invented it? who changed people's lives aaz क्यू आर कोड का पूरा नाम "क्विक रिस्पॉन्स कोड" है. इस कोड में उस समान या किसी भी चीज की पूरी जानकारी मौजूद रहती है. जैसे उसकी कीमत, बनाने वाले कंपनी का नाम, बनने का समय आदि. क्यू आर कोड को आप इंटरनेट के माध्यम से एक्सिस कर सकते हैं. आपको बस अपने मोबाइल में "क्यू आर कोड स्कैनर" डाउनलोड करना है और फिर किसी भी क्यू आर कोड को स्कैन करके उसकी जानकारी ले सकते हैं. क्यू आर कोड को बार कोड का डिजिटल वर्जन कहते हैं ऐसा कहा जाता है कि साल 1960 में जब जापान में सुपरमार्कट की शुरूआत हुई तो लोगों की भीड़ लगनी शुरू हुई...जिससे बिल बनाते बनाते कैशियर की हालत खराब हो जाती थी. उनके हाथ और पैर में काफी दर्द हो जाता था. इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए साल 1974 में बारकोड लाया गया. बार कोड के आने से समस्याएं कुछ कम हुई लेकिन पूरी तरह से निजात नहीं मिला. बार कोड में सिर्फ 20 अंको या words में ही सूचना देना होता था जो काफी कम था.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link