नार्मल हार्ट अटैक से ज्यादा खतरनाक है साइलेंट हार्ट अटैक, इन लोगों को रखना होगा खास ख्याल!
What is Silent Heart Attack: कुछ दिन पहले राजस्थान के दौसा में एक 16 साल का लड़का स्कूल में दाखिल होते ही अचानक जमीन पर गिर जाता है, स्कूल के स्टॉफ लड़के को उठाते हैं लेकिन लड़का नहीं उठता... आनन-फानन में लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं. डॉक्टर के मुताबिक बच्चे की मौत Silent Heart Attack की वजह से हुई. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल पैदा हो रहा है कि ये Silent Heart Attack नार्मल Heart Attack से कैसे अलग है?