SIT Investigation: 1984 के दंगों से लेकर हाथरस गैंगरेप तक, क्यों किया जाता है ऐसे मामलों में SIT का गठन?
Dec 31, 2023, 13:51 PM IST
What is SIT Investigation: हाथरस गैंगरेप, काले धन की जांच, आईपीएल फिक्सिंग, और 1984 के सिख दंगों की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. उसे आप और हम SIT यानी Special Investigation Team के नाम से जानते हैं, आम तौर पर सुप्रीम कोर्ट SIT का गठन तब करती है, जब उन्हें लगता है कि सरकारी एजेंसियों की जांच में पूरी सच्चाई बाहर नहीं आई है. या फिर सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई जांच में उन्हें कोई कमी नजर आती है. SIT का गठन कई मामलों में राज्य और केंद्र सरकारें भी करती हैं. ऐसे में आपके लिए ये जानना काफी जरूरी है कि आखिर SIT क्या है और ये कैसे काम करती है.