क्या है सितरंग चक्रवाती तूफान? और इसको लेकर इन राज्यों में है हाई अलर्ट!
Sitarang Cyclonic Storm: मानसून तो जा चुका है, लेकिन कई राज्यों में अब भी बारिश का दौर जारी है. लिहाज़ा बंगाल की खाड़ी पर बनने वाला संभावित चक्रवाती तूफान सितरंग कई राज्यों में तबाही ला सकता है, और चिंता करने की यही सबसे बड़ी वजह है. इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से भी अलर्ट भी जारी किया गया है, लेकिन क्या है सितरंग चक्रवाती तूफान और किन किन राज्यों में इसके ख़तरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल सितरंग एक चक्रवाती तूफान है. 13 सदस्यी देशों से जुड़े मौसम विज्ञान केंद्रों ने, बंगाल की खाड़ी पर बनने वाले इस संभावित चक्रवाती तूफान को ये नाम दिया है. ये चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. मौसम के जानकारों की मानें तो, आज आधी रात से ये तेज़ स्पीड से आगे बढ़ेगा, और अगले तीन दिन तक कई जगहों पर तबाही ला सकता है. इसके सबब तेज हवाएं चलेंगी और बारिश भी हो सकती है. IMD की चेतावनी के मुताबिक मौसम विभाग का यह अलर्ट खासतौर पर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए है.