Republic Day Parade: क्या-क्या होता है गणतंत्र दिवस परेड में खास? जानें हमारे साथ
Jan 25, 2023, 21:28 PM IST
Republic Day 2023: Republic Day Parade की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है. इस बार ये परेड बेहद खास होने वाला है. अलग-अलग राज्यों की कुल 23 झांकिया देखने को मिलेगी, इसके अलावा इस समारोह में तीनों सेना के कुल 50 विमान शामिल होने वाले हैं. और क्या-क्या है खास, इसपर एक नजर डालते हैं.