Article 370: धारा 370 हटने के चार साल बाद कैसा है जम्मू-कश्मीर का नजारा!
Aug 07, 2023, 08:34 AM IST
Abrogation Of Article 370: आज 05 अगस्त 2023 है, ठीक आज चार से पहले जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को निरस्त किया गया था, इस धारा को हटाने के बाद सरकार ने जनता से कई वादें किए थे, लेकिन क्या जम्मू-कश्मीर के लोगों से किया वादा पूरा किया गया, लोगों की माने तो ऐसा हुआ है 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में बदलाव की हवा बह रही है. नए बिजनेस स्टार्टअप की बाढ़-सी आई हुई है. महिलाएं और युवा बदलाव ला रहे हैं. खास बात यह है कि अब यहां के लोगों ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है टेक्नोलॉजी की मदद से कश्मीरी कालीन और पश्मीना शॉल बनाने के काम में काफी तेजी आई. देखें ये खास रिपोर्ट