Viral Video: इस बुजुर्ग व्यक्ति ने बताई प्यार की असली परिभाषा!
Aug 21, 2022, 17:56 PM IST
What is the defination of love: प्यार एक ऐसी ताकत है जिसके सहारे इंसान किसी भी मुसीबत का सामना कर सकता है, वह प्यार के सहारे गरीबी और तंगहाली में भी जी सकता है. बस इंसान के पास वह हो जिससे वह प्यार करता है. लोग अक्सर प्यार के अनोखे किस्से सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. ऐसे में एक वीडियो और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स अस्पताल की बेड पर बैठी एक महिला के बाल सवार रहा है. उस अस्पताल में मौजूद किसी शख्स ने यह वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया फिर क्या था देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गई. वीडियो को देख लोगों ने उस शख्स की काफी तारीफ की और कहा कि प्यार की कोई उम्र नहीं एक बार हो जाए तो फिर जिंदगी भर रहता है.