क्या है डकवर्थ-लुईस नियम, जिसने दिलाई भारत और पाकिस्तान दोनों को जीत!
What is Duckworth Lewis Rule: बुधवार को भारत और बांगलादेश के बीच टी-20 विश्व कप का मैच हुआ, जिसमें भारत ने उस मैच को 5 रनों से जीत लिया था, वहीं कल पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी एक मैच हुआ जिसनें पाकिस्तान ने उस मैच को 33 रनों से जीत लिया, लेकिन इन दोनों मैच का फैसला डकवर्थ-लुईस मेथड से हुआ, दरअसल दोनों मैचों के बीच में बारिश की वजह से कुछ वक्त के लिए मैच रूक गया था, बारिश रूकी तो मैच फिर से शुरू हुआ लेकिन इस बार टार्गेट और ओवर दोनों बदल चुके थे. मैच की जीत का फैसला भी इसी नियम से हुआ तो ऐसे में अब सवाल यह है कि आखिर यह डकवर्थ-लुईस मेथेड क्या है,और इसकी शुरूआत कैसे हुई?