Bidri Art: क्या है बिदरी कला का इतिहास, और कैसे शाह रशीद क़ादरी ने पहुंचाया इसे दुनिया के कोने कोने में!
Apr 07, 2023, 17:35 PM IST
Shah Rasheed Ahmed Quadri Exclusive Interview: जब से कर्नाटक के बिदरी कारीगर शाह रशीद अहमद क़ादरी को देश के राष्ट्रपति को हाथों Padma Shree Award मिला है. तब से देश और दुनिया में बिदरी कला को लेकर लोगों में रुचि देखने को मिल रही है. आखिर क्या है बिदरी कला और कैसे शाह रशीद ने इसे देश के कोने कोने में फैलाया जानिए खूद शाह रशीद अहमद कादरी से..