Video: क्या खासियत है देश के सबसे गहरे मेट्रो स्टेशन की, जानें इस वीडियो में
Apr 26, 2023, 10:00 AM IST
Metro In India: भारत में Metro सेवा का काम बड़ी तेजी से जारी है. आए दिन मेट्रो में नए-नए रिकार्ड बन रहे हैं. और पुराने वाले टूट भी रहे है. देश में सबसे पुरानी कोलकाता मेट्रो ने पहली अंडरवाटर मेट्रो चलाई, लेकिन बहुत जल्द ये रिकार्ड भी टूट जाएगा क्योंकि देश को बहुत जल्द एक नया सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन मिलने वाला है. जाने इस वीडियो में