रमजान में क्यों करते हैं शब-ए-कद्र, क्या है अहमियत?
Thu, 13 Apr 2023-11:14 am,
Ramazan: रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है. इस महीने का हर एक दिन अपनी एक खास अहमियत रखता है. इसी तरह रमजान की शब-ए-कद्र बेहद अहम होती है. ये वो रात है जिसमें इबादत करके शख्स 1000 महीने की इबादत का सवाब हासिल कर सकते हैं. शब-ए-कद्र रमजान की आखिरी 10 दिनों में होती है. हदीस में कहा गया है कि शब-ए-कद्र को जिसने पा लिया समझो उसके सारे गुनाह माफ कर दिए जाएंगे. देखें ये रिपोर्ट