Ramazan 2024: रमजान में क्या है एतिकाफ़ करने की अहमियत और क्या है इसके मतलब?
Ramazan 2024: रमज़ान के आखिरी दस दिनों में इबादत की अहमियत काफी बढ़ जाती है. इस दस दिनों में लोग दुनिया की सारी चीजों को छोड़कर सिर्फ खुदा की इबादत में लग जाते हैं. इसे अरबी में एतिकाफ़ कहा जाता है, एतिकाफ़ एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब है खुद को रोकना. इस इबादत में इंसान पूरी तरह से कट जाता है, और अल्लाह की इबादत में मसरूफ़ हो जाता है.