Karpuri Thakur: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर बिहार के नेताओं का क्या है रिएक्शन?
Bharat Ratna Karpuri Thakur: समाज सुधारक नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की आज 100वीं जयंती है. इससे ठीक एक दिन पहले मोदी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया. इस पर पीएम मोदी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि मैं इस बात से काफी खुश हूं कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. वह एक महान नेता थे, और उन्होंने अपने पूरी जिंदगी दलितों की जिंदगी सुधारने में लगा दी. कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार मुख्यमंत्री भी रहे. ऐसे में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी इस बात की खुशी जाहिर की उन्होंने कहा कि 'पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' दिया जाना बेहद खुशी की बात है. केंद्र सरकार का यह अच्छा फैसला है. कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही कर्पूरी ठाकुर जी को 'भारत रत्न' देने की मांग करते रहे हैं. इनके अलावा बिहार के तमाम नेताओं ने इस मामले में मीडिया के सामने अपनी बात रखी, देखें वीडियो