अमेरिका में मुसलमानों पर बढ़ती हिंसा की क्या है असली वजह, CAIR ने बताई चौंकाने वाली वजह!

मो0 अल्ताफ अली Tue, 02 Apr 2024-8:25 pm,

Violence Against Muslims in America: इजरायल और गज़ा के दरमियान जारी जंग का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. इन दोनों देशों के बीच के संघर्ष का असर अब अमेरिका के मुसलमानों पर देखने को मिल रहा है. CAIR की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमेरिका में साल 2023 में फिलिस्तीनियों और मुसलमानों के खिलाफ हमले काफी बढ़ गए हैं.यह हमले बढ़ते इस्लामोफोबिया और पूर्वाग्रह से प्रेरित थे. साल 2023 में मुसलमानों और फिलिस्तीनियों पर हलमें की 8,061 शिकायतें आईं. यह पिछले साल के मुकाबले 56 फीसद ज्यादा है. यह मामले लगभग 30 साल पहले काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा है. CAIR के मुताबिक इनमें से तकरीबन 3,600 घटनाएं अक्टूबर से दिसंबर के बीच हुईं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link