National Cinema Day: आखिर क्यों `नेशनल सिनेमा डे` की तारीख में बदलाव किया गया!
सहबा अली Thu, 15 Sep 2022-11:31 am,
National Cinema Day Postponed: अगर आप हैं फिल्मों के शौकीन तो ये खबर आपके लिए है. कुछ दिनों पहले मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट करने का ऐलान किया था. इस मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 75 रुपए में फिल्म का टिकट देने की घोषणा की थी. हालांकि,अब स्टेकहोल्डर्स की रिक्वेस्ट पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने नेशनल सिनेमा डे की तारीख में बदलाव किया है, जिसमें अब 16 सितंबर कि बजाए 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा. दरअसल मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने फैसला लिया था की देश भर में मौजूद PVR, सिनेपोलिस, आईनॉक्स, कार्निवाल, MIRA, सिटी प्राइड, एशिएन मुक्त ए2, मूवी टाइम, वेव और डिलाइट जैसे सभी सिनेमा चेन इस मुहिम का हिस्सा बनेंगी साथ ही 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर मात्र 75 रुपए में फिल्में दिखाई जाएंगी. हम सब ही जानते हैं कि कोरोना काल के दौरान लंबे समय तक सिनेमाघरों पर ताला लग गया था. इस वजह से मूवी थिएटर का काफी नुकसान हुआ था, और तबसे ही लोगों ने सिनेमाघरों का रुख करना ही कम कर दिया था. हालांकि, अब धीरे-धीरे चीजें नॉर्मल हो रही हैं, तो सिनेमा हॉल्स सभी मूवी लवर्स को............