जिम्बाब्वे की जीत में अहम किरदार निभाने वाले सिकंदर रज़ा का क्या है पाकिस्तान से रिश्ता!
T20 World Cup 2022: ICC T20 वर्ल्ड कप की बहतरीन शुरूआत हुई और क्रिकेट शायकीन जोश-ओ-खरोश के साथ अपनी अपनी टीम की हौंसला अफज़ाई करने में जुटे हुए हैं. लेकिन एक ऐसी टीम भी है जिससे उसके फैंस बेहद मायूस हैं वो है पाकिस्तान (Pakistan) पहले भारत से मिली हार और फिर अपने दूसरे मैच में जिम्बावे से पाकिस्तान को शिकस्त मिली, बता दें कि पाकिस्तान जिम्बाब्वे के बीच हाई वोल्टेज मैच देखने को मिला था. जिम्बावे ने पहले टॉस जीत कर बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन टीम के बल्लेबाज़ कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाए. जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 131 रनों का टारगेट दिया, लेकिन फिर जिस तरह से जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने परफॉर्म किया वह काबिले तारीफ रहा खासतौर पर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने पाकिस्तान के तीन विकेट्स लिए और 4 ओवरों में मात्र 25 रन दिए, अब इस सब में सबसे दिल्चस्प बात आपको बताते हैं की जिम्बाब्वे की जीत में सबसे अहम किरदार करने वाले खिलाड़ी सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) दरअसल पाकिस्तानी मूल के हैं. सिकंदर का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था. लेकिन वह 2002 में वह अपनी फैमिली के साथ जिम्बाब्वे चले गए. जहां जाकर उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी कमाल किया. जिसके बाद वह जिम्बाब्वे सेलेक्टर्स की नजरों में आ गए. लेकिन उस वक्त उन्हें टीम में इसलिए जगह नहीं मिल पाई क्योंकि उनके पास परमानेन्ट सिटिज़नशिप नहीं थी, पर उनके हौंसले बुलंद थे वो कोशिश करते रहे और उन्हे 2011 में परमानेन्ट सिटिज़नशिप मिली......