Girl Marriage: लड़कियों की शादी की सही उम्र क्या है, 18 साल या फिर 21?
Right Age of Girl Marriage: लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहते हैं कि शादी की सही उम्र क्या है, पहले लड़की की शादी की उम्र 18 साल थी, जिसे सरकार ने बढ़ाकर 21 साल कर दी है, ऐसे में कुछ पार्टियां इसके खिलाफ हैं उनका कहना है कि जब 18 साल में लड़कियां वोट देकर सरकार चुन सकती हैं तो हमसफर चुनने में क्या परेशानी होगी.