Health News: क्यों मछली और दूध एक साथ नहीं खाना चाहिए!
Sep 05, 2022, 12:18 PM IST
What is vitiligo: क्या मछली खाने के तुरंत बाद दूध पीने से हो जाता है "सफेद दाग़ यानि "विटिलिगो" क्या एक साथ दूध और मछली का सेवन नहीं करना चाहिए इन्हीं सब सवालों का जवाब आज हम इस वीडियो के ज़रिए आपको देंगे. दूध और मछली के एक साथ न खाने की बात हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं... कभी मम्मी तो कभी दादी तो कभी नानी .. इस बात को सख्ती से मना करती हैं...कि हरगिज़ मछली खाने के बाद दूध नहीं पीना है...या दूध पीने के बाद मछली नहीं खाना है. दूध पीने वाले छोटे बच्चों को मछली खाने से काफी दूर रखा जाता है. ऐसे में सवाल ये है कि ये बात कितनी सच है कि दूध और मछली एक साथ नहीं खाना चाहिए.....