VVPAT: क्या चुनाव के लिए EVM से ज्यादा भरोसेमंद है VVPAT मशीन, जानें डिटेल में!

मो0 अल्ताफ अली Jan 07, 2024, 06:03 AM IST

What is VVPAT Machine: जब भी किसी चुनाव में विपक्षी पार्टियों की हार होती है,तो वह सीधे EVM पर ब्लेम डाल देतें हैं. इस मामले में विपक्षी पार्टियों ने कई बार चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ईवीएम में खराबी की शिकायत भी दर्ज की है, लेकिन इस बार INDIA गठबंधन ने चुनाव आयोग को EVM पर नहीं बल्कि VVPAT मशीन को लेकर एक पत्र लिखा है. उस शिकायत पत्र पर लिखा कि जब भी कोई वोटर अपना वोट EVM में डालता है, तो वीवीपैट नाम की एक मशीन से एक पर्ची निकलती है, जिसे वोटर देखकर इस बात की तसल्ली करता है कि उसने जिसे वोट डाला, वोट उसी को पड़ा है. इसके बाद 7 सेकेंड के अंदर वह पर्ची एक बाक्स में गिर जाती है, जिसे वोटर अपने पास नहीं ले पाता लेकिन अब विपक्ष का कहना है कि वह पर्ची सभी वोटर्स को मिलनी चाहिए. EVM से तो आप लोग काफी अच्छे से रूबरू होंगे लेकिन VVPAT मशीन के बारे में शायद ही कुछ लोगों को पता होगा.. इसलिए इस वीडियो में मैं बात करता हूं VVPAT मशीन के बारे में.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link