World Heart Day: जब अकेले में आ जाए हार्ट अटैक तो उस वक्त आप खुद क्या करें!
Sep 28, 2023, 20:21 PM IST
World Heart Day Special: अगर आपको दिल से जुड़ी बिमारी है और कभी भी आपको दिल का दौरा पड़ा हो तो आपको अपने पास इन दवाओं को रखना बहुत जरूरी है. उसमें से एक है Ecosprin, Atorvastatin, Isosorbide dinitrate की गोली रखनी चाहिए. इन दवाओं को खाने के बाद आप अस्पताल जाकर डॉक्टर से मिल लें. इस तरह आप खुद को हार्ट अटैक से बचा सकते हैं.