Fake Video Call: सोशल मीडिया पर स्केमर्स का जाल, कहीं फंस ना जाएं आप!

Sun, 28 Aug 2022-10:39 pm,

How do fraudsters use social media: आप भी सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ वीडियो कॉल करते हैं. अगर आपका जवाब हां हैं तब भी और ना है तब भी. आपको ये वीडियो ज़रूर देखनी चाहिए. ये हम आपकी सेफ्टी के लिए कह रहे हैं. क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्कैमर्स का गैंग एक्टिव है. अगर आप इनके बारे में नहीं जानेंगे तो आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. इसलिए इस वीडियो को ध्यान से आख़िर तक देखिए. जैसा कि आप सभी जानते हैं सोशल मीडिया का दौर है. तक़रीबन हर शख़्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है. जिसमें काफ़ी पॉपुलर प्लेटफॉर्म हैं WhatsApp, Facebook Messanger और Instagram इसलिए स्कैमर्स की नज़र पर ज़्यादा रहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, स्कैमर्स Video Call कर यूजर्स को टारगेट करने की कोशिश करते हैं.अगर यूजर स्कैमर की जाल में फंस जाता है तो उसको काफी ज़्यादा नुक़सान उठाना पड़ सकता है. इसलिए अगर आपको कभी भी किसी अनजान नंबर या किसी अनजान शख़्स का वीडियो कॉल आ रहा है तो आपको सावधान हो जाने की ज़रूरत है. कई बार आपको मैसेज भेज कर भी फंसाने की कोशिश की जा सकती है.आपको एग्ज़ामपल के साथ बताते हैं. मान लीजिए आप Instagram यूज़ कर रहे हैं तभी आपके पास एक फॉलो रिकवेस्ट आती है. और आप वो फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं. रिक्वेस्ट भेजने वाली एक लड़की है. फिर वो आपके पास मैसेज रिक्वेस्ट भेजेगी. इस मैसेज में वो आपको वीडियो कॉल करने के लिए कहेगी. और अगर आपने ग़लती से भी कॉल कर लिया तो उसी वक़्त स्कैमर्स का खेल शुरू हो जाता है. आप वीडियो कॉल करते हैं सामने एक लड़की होती है जो अपने कपड़े उतारने लगती है. जिसके बाद वो तुरंत कॉल कट कर देते हैं. लेकिन कॉल कट होने से पहले ही वो कुछ स्क्रीनशॉट्स ले लेती है. जिसमें उनका और आपका चेहरा नज़र आता है. इसके बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल. फिर वो लड़की आपको मुसलसल उस आईडी से मैसेज भेजकर पैसे की मांग करेगी. पैसे देने के लिए वो आपको कुछ वक़्त देगी. पैसे नहीं देने की बात कहने पर कहने पर स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगेगी. कई केस में पैसे ना देने पर स्कैमर्स पोर्न साइट पर भी यूजर के स्क्रीनशॉट को पोस्ट कर देते हैं. बदनाम होने के डर से कई लोग स्कैमर के जाल में फंस जाते हैं. ऐसे में ज़रूरी है कि आप ऐसे स्कैमर्स से सावधान रहे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link