WhatsApp New Features: अब ज़्यादा सिक्योर होगा Whats App, जानिए Whats App के 3 नए फीचर
Aug 10, 2022, 13:26 PM IST
WhatsApp New Features: इस साल वॉट्सऐप ने कई छोटे, लेकिन काफी काम के अपडेट किए हैं. जिसमें इमोजी रिएक्शन को रोल आउट करने और वॉयस मैसेज को फास्ट करने का एक तरीका पेश करने के अलावा, एंड्रॉयड यूजर्स को अपनी चैट हिस्ट्री को आईफोन में ट्रांसफर करने की सुविधा भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही वॉट्सऐप अब पहले से ज्यादा सिक्योर हो गया है. दरअसल वॉट्सऐप 3 प्राइवेसी फीचर्स ला रहा है. देखें