Video: जब बेटा बन जाता है बाप से बड़ा अफसर, कैसा होता है बाप का रिएक्शन?
Aug 15, 2023, 19:58 PM IST
Father-Son Viral Video: एक पिता के लिए सबसे गर्व की बात तब होती है, जब उसका बेटा उससे भी बड़े पोस्ट पर पहुंच जाता है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक Assistant Sub Inspector का बेटा Police Sub Inspector बनकर अपने मां-बाप के पास आता है, तो बाप के आंखों में आंसू आ जाते हैं. बेटे अपनी टोपी मां को पहना देता है, ये पल एक मां-बाप के लिए सबसे बेहतरीन पल होता है. देखें वीडियो