Begum Akhtar birthday: जब बेगम अख़्तर ने सिगरेट के लिए रुकवा दी थी ट्रेन!
Sat, 08 Oct 2022-1:09 pm,
Begum Akhtar birthday: बेगम अख्तर वो गायका थी जिन्हें दादरा, ठुमरी व ग़ज़ल में महारत हासिल थी. अपने फन के साथ साथ वो अपने रोब के लिए भी जानी जाती थी. उनका दबदबा उनके चाहने वालों में अलग ही थी. आज उनकी सालगिरा पर हम उन्हे याद करते हुए एक दिलचस्प किस्सा आपको बताते हैं. एक बार बेगम अख्तर ट्रेन में सफर कर रही थीं. सफर के दौरान बेगम अख्तर को किसी स्टेशन पर सिगरेट की तलब लगी और उन्होने बिना कुछ सोचे अपने गार्ड को 100 रुपये का नोट थमाते हुए सिगरेट लाने को कहा. उनका गार्ड स्टेशन पर उतर कर सिगरेट ढूंडने निकल गया और जब तक वो सिगरेट लेकर वापस नहीं लौटा तब तक उन्होने ट्रेन को स्टेशन से निकलने ही नहीं दिया. काफी इंतेज़ार के बाद आखिरकार जब उनकी सिगरेट आई तब ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई. मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर के ऐसे कई किस्से आकाशवाणी तक में सुनाए जाते हैं. साथ ही उनकी रचनाओं को फनकारों ने सुरीली आवाज़ो में पेश किया. ऐसा ही एस किस्सा इतिहासकार योगेश प्रवीन ने बताया कि बेगम अख्तर फैजाबाद में चौक की खजूर वाली मस्जिद से रीड़गंज की बारादरी तक ताजिए के साथ चलती थीं. उन्हें लखनवी चिकन की साड़ियों और इत्रों से खास शौक था. एक बार आकाशवाणी में बेगम अख्तर की रिकॉर्डिंग की जानी थी. पर उनका चहेता हारमोनियम उन्हें नहीं मिला तो उन्होंने रिकार्डिंग से इंकार कर दिया. जिसके बाद ताला तोड़कर उनकी पसंदीदा हारमोनियम निकालना पड़ा तब उन्होने रिकॉर्डिंग के लिए हां की. तो इस तरह की थी बेगम अख्तर. उनकी यौमे पैदाइश पर हम भी उन्हे याद करते हैं.