India Pakistan Players Played Holi: जब भारत-पाक खिलाड़ियों ने मिलकर खेली थी होली, सुनें यह किस्सा
Aug 25, 2022, 22:52 PM IST
India Pakistan Players Played Holi: सियासत की वजह से भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच कभी भी दोस्ताना रिश्ते नहीं रहे, ये बड़ी बदक़िस्मती रही है. भले ही दोनों देशों में तक़रीबन एक जैसी संस्कृति, भाषा, वेशभूषा रही हो. लेकिन एक चीज है, जो पीढ़ियों से दोनों देशों के लोगों की पसंद बनी हुई है और वो है क्रिकेट. पहले दोनों देशों के क्रिकेटर्स भी क्रिकेट को लेकर काफी जज्बाती रहते थे और उनके बीच का मुक़ाबला और आपसी तेवर मैदान पर नज़र आ जाते थे, लेकिन बदलते वक्त के साथ इसमें भी बदलाव हुआ. दो दिन बाद UAE में एशिया कप शुरू हो रहा है. 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला खेलेंगे. ऐसे में हम आपसे साझा कर रहे हैं दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच मुहब्बत और हमआहंगी का एक किस्सा. जब भारत-पाक खिलाड़ियों ने मिलकर होली खेली थी.