जब पढ़ाई से परेशान होकर बच्चे ने कहा जिंदगी भर पढ़ाई करते करते बुड्ढा हो जाऊंगा!
Sep 27, 2022, 16:59 PM IST
Video of the Day: सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने एक बच्चे को मां पढ़ा रही होती है लेकिन वह बच्चा पढ़ाई से इतना परेशान हो जाता है कि जोर जोर से चिल्लाने लगता है और कहा है कि जिंदगी भर पढ़ाई करते करते बुड्ढा हो जाऊंगा! तो इस पर बच्चे की मां कहती है कि हो जा बुड्ढा कम से कम पढ़ा लिखा बुड्ढा कहलाएगा....