Road Accident: क्या सच में कारों की हाइटेक फीचर्स बन रही है एक्सिडेंट की वजह?
Road Accident News: हमारी सहूलियत और सेफ्टी के लिए हाइटेक कारों में कुछ फीचर्स लगाए गए लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फीचर्स कैसे जानलेवा साबित हो रहे हैं. हमारी ये वीडियो आपको इसी से आघाह करने के लिए है. दुनिया का पहला कार एक्सिडेंट 153 साल पहले 1869 में हुआ था. तब से लेकर अब तक करोड़ों लोग कार हादसात में अपनी जान गंवा चुके हैं.आलमी इदारा-ए-सेहत यानी WHO के मुताबिक दुनिया भर में हर साल करीब 13 लाख लोगों की मौत सड़क हादसों की वजह से हो जाती है. इन हादसों की एक बड़ी वजह गाड़ी चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करना है. मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांस्पोर्ट एंड हाईवे के मुताबिक़ भारत में 2020 में हर घंटे 42 सड़क हादसे हुए दिनमें हर घंटे 15 अफ़राद की मैत हुई. इन हादसात की वजूहात में तेज़ रफ़्तार गाड़ी चलाना, नशे में ड्राईविंग करना, सीट बेल्ट ना लगाना, रेड लाईट पर ना रुकना और ड्राईवर का ध्यान भटकना शामिल है. इन दिनों सड़क हादसात के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार ड्राइवर का ध्यान भटकना है. और उसकी वजह है कारों के नए स्मार्ट फीचर्स जो लाए तो गए थे रोड सेफ्टी के लिए लेकिन जानलेवा साबित हो रहे हैं. कारों में इंटेलिजेंट डिवाइस लगने लगीं. दावे हो रहे हैं कि इनसे सफर आरामदेह और महफ़ूज़ होगा. लेकिन ये दावे पूरी तरह सही नहीं हैं क्योंकि हाइटेक कारों के ये फीचर्स हादसों की वजह बन रहे हैं.