Video: खिलौनों के साथ खेल रही थी बच्ची, अचानक गले में फंस गई सीटी, हुई मुश्किल
Jun 25, 2022, 15:36 PM IST
Firozabad: यूपी से एक खबर आ रही है जो आपको चौका देगी. यूपी के फिरोजाबाद जिले में रहने वाली एक 5 साल की बच्ची के खांसने पर सीटी की आवाज़ आने लगी. जिससे परेशान होकर परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर गए. दरअसल होता यह है कि जसराना की रहने वाली 5 साल की अनुष्का को परिजनों ने खेलने के लिए एक सीटी दे दी थी. अनुष्का गुरुवार की शाम को जब घर पर अकेली थी तो वह सीटी बजाकर खेल रही थी. इसी दौरान अनुष्का बिस्तर पर लेटकर सीटी बजाने लगी. तभी अचानक सीटी किसी तरह उसके गले में जाकर फंस गई. गले में सीटी फंसने के बाद बच्ची जब खांसती तो सीटी के बजने की आवाज आती. यह देखकर परिजन डर गए और अस्पताल लेकर आए, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर बच्ची के गले से सीटी को बाहर निकाला. अब अनुष्का खतरे से बाहर है. इस पर डॉक्टर का कहना है कि ऐसे मामले आते रहते है परिवार वालों को बच्चों को खेलने के लिए ऐसी छोटी चीजें नही देनी चाहिए. फिरोज़ाबाद से परमिंदर कुमार की रिपोर्ट.