Saiyyan Dil Mein Aana Re के प्रमोशन के दौरान अंजलि ने किसकी नजर उतारी!
Aug 15, 2022, 09:31 AM IST
Anjali Arora new video song: कांगना रनौत के शो Lock Upp से सुर्खियों में आईं अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. वह अपने फैंस के लिए हमेशा फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं, अभी कुछ वक्त पहले अंजलि का तथाकथित MMS वायरल हुआ था. जिस पर अंजलि ने कुछ भी बोलने से मना किया है, फिलहाल वह अपने नए वीडियो सांग Saiyyan Dil Mein Aana Re के प्रमोशन में लगी हुई हैं, ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह सैंया की नजर उतार रही हैं. देखें वीडियो