कौन हैं अब्दुल सलाम, जिसे मुस्लिम होने के बावजूद मिला बीजेपी से लोकसभा का टिकट!
Mar 09, 2024, 17:14 PM IST
Who is Abdul Salam: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इस लिस्ट में ज्यादातर नाम यूपी और एमपी के सांसदों का है, लेकिन एक नाम जो तमाम राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ देश के मुसलमानों को भी हैरान कर रहा है, क्योंकि बीजेपी ने पहली बार किसी मुस्लिम को लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. और उस उम्मीदवार का नाम है अब्दुल सलाम. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक भी मुसलमान को लोकसभा का टिकट नहीं दिया. ये कहते हुए कि मुस्लिम समाज से बीजेपी को वोट नहीं मिलता है. लेकिन अब लगता है बीजेपी अपनी रणनीति में बदलाव करने का इरादा बना चुकी है. अब्दुल सलाम केरल के मलप्पुरम सीट से चुनाव लड़ेंगे.