कौन हैं अशफ़ाक़ अहमद आरफ़ी जिन्हें मिली है हज कमेटी के एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर की जिम्मेदारी?
Mar 29, 2023, 11:35 AM IST
Who is Ashfaq Ahmad Arfi: दिल्ली सरकार ने दिल्ली हज कमेटी के नए एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर के रूप में अशफ़ाक़ अहमद आरफ़ी को चुना है. आज उन्होंने इस जिम्मेदारी को अपने हाथों में लिया. हज कमेटी के चेयरपर्सन कौसर जहां ने अशफ़ाक़ अहमद को हज कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी. देखें ये खास रिपोर्ट