Ashi Chouksey: एक ही इवेंट में आशी चौकसे ने किया कारनामा, भारत को दिला दिए इतने मेडल!
Sep 27, 2023, 15:14 PM IST
Ashi Chouksey: एशियन गेम में भारत को तीन मेडल दिलाने वाली आशी चौकसे काफी खुश हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, मेरे पास एशियन गेम के 3 मेडल हो गए हैं तो यह एक हैट्रिक है जिससे मैं बहुत खुश हूं